Wednesday 26 July 2017

अमेरिका ने की सख्त टिप्पणी- बेकाबू ईरान कहीं उ. कोरिया न बन जाए

वॉशिंगटन.अमेरिका ने अब ईरान के बारे में सख्त टिप्पणी की है। विदेशमंत्री रैक्स टिलरसन ने ओबामा के समय ईरान के साथ हुए एटमी करार को विफल बताया है। उन्होंने कहा कि उस समझौते की समीक्षा की जाएगी। टिलरसन ने कहा कि अगर ईरान पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह दूसरा उत्तर कोरिया बन सकता है।
टिलरसन ने ईरान पर सख्त टिप्पणी करने से कुछ ही घंटे पहले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के स्पीकर पॉल रयान को कड़ी चिट्‌ठी लिखी। इसमें उन्होंने कहा है कि प्रशासन ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि 2015 के परमाणु समझौते से पहले ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाना अमेरिका के हित में था या नहीं। बता दें, कि तब छह महाशक्तियों के साथ ईरान ने यह समझौता किया था।

Source:-Bhaskar
View more about our services:-linux emergency service provider company

No comments:

Post a Comment